छत्तीसगढ़, 23जुलाई 2022: छत्तीसगढ़से गुजरने वाली 20 ट्रेनों को रेलवे ने 25 से 27 जुलाई तक रद्द कर दिया है। इससे पहले भी रेलवे ने 3 दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया था। बताया जा रहा है कि राजनांदगांव कलमना के बीच नॉन इंटरलॉकिंग का काम होने की वजह से यह ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। लेकिन एक बार फिर रेलवे ने 20 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। जिससे यात्रियों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वीके त्रिपाठी बीते दिनों छत्तीसगढ़ के दौरे पर थे, इस दौरान उन्होंने यह साफ कर दिया था कि अब यात्री ट्रेनें रद्द नहीं होंगी। लेकिन एक बार फिर 20 यात्री ट्रेनों को नॉन इंटरलॉकिंग काम होने की वजह से रेलवे ने रद्द कर दिया है।