बीजापुर , 11 सितंबर 2022 : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में भारी बारिश के चलते पुरे जिले में बाढ़ का कहर जारी है. जिले में चारों तरफ बाढ़ ने कोहराम मचा रखा है. इस बीच अब खबर आ रही है कि आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं 2 महिलाएं अब भी बेहोश हैं।
जानकारी के अनुसार मामला चिन्नाकवाली के नयापारा का है. दरअसल, बीती रात से हो रही मूसलाधार बारिश से बीजापुर के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. वहीं आकाशीय बिजली भी अपना कहर बरपा रही है. जिंदा इंसानों को लाशों की ढेर में बदल रही है. इस तड़कती बिजली से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत से गांव और परिवार में मातम है।
इतना ही नहीं इलाके में मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति है, जिसके कारण बेहोश महिलाओं को अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका है. बाढ़ कब खत्म हो उसका इंतजार किया जा रहा है. अस्पताल पहुंचाने में ग्रामीणों को दिक्कतें हो रही हैं. मामला मोदकपाल थाना क्षेत्र का है।
इधर बारिश के चलते मोदकपाल थाना के पास रपटा डूब गया है. जिसके चलते बीजापुर भोपालपट्टनम नेशनल हाइवे पर आवाजाही थम गई है. इसी तरह बीजापुर-गंगालूर मार्ग पर पदेडा और पोंजेर नाला भी उफान पर होने से चेरपाल-गंगालूर समेत दर्जनों गांवों टापू में तब्दील हो गए हैं।