‘सितारे ज़मीन पर’ रिलीज, बॉलीवुड के सितारों ने दिखाई चमक, आमिर को मिला सलमान-शाहरुख का साथ

मुंबई – आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। रिलीज से एक दिन पहले गुरुवार को फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग मुंबई में रखी गई थी, जिसमें बॉलीवुड के दिग्गज सितारों ने शिरकत की।

सलमान और शाहरुख पहुंचे आमिर को सपोर्ट करने

प्रीमियर इवेंट में एक खास पल तब देखने को मिला जब सलमान खान ने आमिर खान को गले लगाया। इसके बाद सलमान खुद मीडिया से मुखातिब हुए और मज़ाकिया अंदाज में बोले – एक तो मैं इंटरव्यू दे रहा हूं, तुम लोग ले नहीं रहे। मैंने बोला कि बहुत अच्छी पिक्चर है, मुझे करना है ये पिक्चर। फिर आमिर ने कॉल करके कहा कि मैं कर चुका हूं।

शाहरुख खान भी इस मौके पर मौजूद रहे और आमिर के साथ अपनी दोस्ती और फिल्म के लिए समर्थन जताया।

स्पेनिश फिल्म का रीमेक है ‘सितारे ज़मीन पर’

फिल्म 2018 में आई स्पेनिश फिल्म ‘चैम्पियंस’ की ऑफिशियल रीमेक है। इस फिल्म को आमिर खान के होम प्रोडक्शन के तहत बनाया गया है और इसका निर्देशन आर.एस. प्रसन्ना ने किया है।
फिल्म में आमिर और जेनेलिया मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं।

फिल्म को लेकर दर्शकों और समीक्षकों में काफी उत्साह है। अब देखना यह होगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आमिर की पिछली फिल्मों की तरह जादू चलाने में कितनी कामयाब होती है।