हाईकोर्ट की फटकार के बाद भी नही सुधर रही सिम्स की व्यवस्था, गर्भस्थ शिशु को बता दिया मृत

बिलासपुर : हाईकोर्ट की फटकार के बाद भी सिम्स की व्यवस्था में सुधार नही दिख रहा। अब डिलीवरी के लिए आई महिला के बच्चे को मृत बता दिया गया.
जबकि निजी डायग्नोस्टिक सेंटर में सोनोग्राफी जाच के बाद बच्चा जिंदा निकला और 4 दिन बाद नवजात की मौत हो गई। महिला 22 दिन बाद भी एएसीसीयू में जीवन मृत्यु के बीच जूझ रही है।
बता दें चाटीडीह रामायण चौक निवासी ड्राइवर अंकित कुमार यादव ने बताया कि गत 22 फरवरी को वह अपनी गर्भवती पत्नी शिल्पा को पेट मे तेज दर्द होने पर सिम्स लेकर आया। डॉक्टर के कहने पर उसने 1 दिन के लिए पत्नी को भर्ती कराया तो बताया गया कि उसका ब्लड प्रेशर बढ़ गया है।