कंपनी के चेयरमैन ‘बाबूजी’ बसंत लाल साव 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर कर्मचारियों को करेंगे सम्मानित
रायपुर। जायसवाल निको इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन ‘बाबूजी’ बसंत लाल साव बतौर मुख्य अतिथि कंपनी की रजत जयंती के अवसर पर 16 नवंबर मंगलवार को कर्मचारियों को सम्मानित करेंगे। इस अवसर पर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अरविंद जायसवाल, ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर रमेश जायसवाल, ग्रुप डायरेक्टर आनंद जायसवाल, ग्रुप डायरेक्टर अवनीश जायसवाल भी सम्मिलित होंगे। दरअसल जायसवाल निको इंडस्ट्रीज लिमिटेड सफलता के शानदार 25 वर्ष पूरे होने पर रजत जयंती के अवसर में उन कर्मचारियों का सम्मान करेगा, जो शुरूआत से जुड़कर कंपनी को सफलतम स्वरूप प्रदान करने में आज भी अपना सहयोग प्रदान कर रहे है।
25 वर्ष पहले छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की जमी में निको ग्रुप ने रखी थी नीव
जायसवाल निको इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने 25 वर्ष पहले छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा में अपनी नीव रखी थी। इन 25 वर्षों में जायसवाल निको इंडस्ट्रीज ने एक ब्लास्ट फर्नेस संयंत्र से शुरूआत कर मध्य एशिया के प्राइवेट सेक्टर में खुद को मेगा इंटीग्रेटेड स्टील उत्पादक के रूप में स्थापित किया है। आज ऑटोमोबाईल्स इंडस्ट्रीज सेक्टर में भी जायसवाल निको इंडस्ट्रीज लिमिटेड के लोहे उपयोग किया जा रहा है। रजत जयंती कार्यक्रम के अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी, कंपनी से जुड़े हुए प्रमोटर भी उपस्थित होंगे।