गृहमंत्री-निवास के सामने धरने पर बैठे SI अभ्यर्थी, आज ही रिजल्ट जारी करने की मांग…

रायपुर। रायपुर में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी करने की मांग लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी आज फिर अपने परिवार के साथ गृहमंत्री विजय शर्मा के घर के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। अभ्यर्थियों की मांग है कि आज ही रिजल्ट जारी किया जाए, जिसके लिए रात 11 बजे तक अल्टीमेटम भी दिया गया है।

अभ्यर्थियों का कहना है कि अगर सरकार आज शाम-रात तक रिजल्ट जारी नहीं करती है तो हम इसी तरह से अपने परिवार के साथ अपने आंदोलन गृहमंत्री के बंगले के बाहर जारी रखेंगे। सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2018 का रिजल्ट जारी करने की मांग हम बीते छह सालों से कर रहे हैं।

अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार आज के आज रिजल्ट जारी करने के साथ साथ हमें लिखित में नियुक्ति की तारीख बताए।

शुरुआती दिनों में 3 कैंडिडेट आमरण अनशन पर बैठे थे। मंगलवार से 30 और लोग अमरण अनशन पर बैठ गए। अभ्यर्थियों का कहना है कि, जब तक रिजल्ट नहीं निकलेगा, वे अन्न ग्रहण नहीं करेंगे। इससे पहले भूख हड़ताल पर बैठे 2 कैंडिडेट की तबीयत खराब होने पर उन्हें पुलिस ने इलाज के लिए जबरदस्ती उठाकर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था।

You may have missed