रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय श्रीरामलला दर्शन योजना के लिए छत्तीसगढ़ से अयोध्या तक चलाई जा रही विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस विशेष ट्रेन में रायपुर संभाग के सभी 05 जिलों के 850 श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम का दर्शन कराया जाएगा।
महीनेभर से अलग- अलग तिथि में इस ट्रेन का परिचालन किया गया। इसका किराया भी निर्धारित था। छत्तीसगढ़ से इस ट्रेन में अयोध्या जाने यात्रियों को वहां रहने की व्यवस्था, मंदिर दर्शन, नाश्ते और खाने की भी व्यवस्था रहेगी।
इस ट्रेन में टूर एस्कार्ट, सुरक्षा कर्मी और चिकित्सकों का दल भी मौजूद रहेगा। बताया गया कि आने वाले समय में अयोध्या के साथ-साथ इस ट्रेन के माध्यम से काशी में भगवान विश्वनाथ के दर्शन और प्रयागराज तीर्थ भ्रमण की व्यवस्था भी की जाएगी।
Bonus Bez Depozytu 50 Free Spinów W Kasynie Vulkan Vegas"vulkanvegas 50 Free Spins: Wykorzystaj Je, Aby Wygrać!ContentZagraj Za 100 I Zgarnij 50 Free Rotates...
Bonus Bez Depozytu 50 Free Spinów W Kasynie Vulkan Vegas"vulkanvegas 50 Free Spins: Wykorzystaj Je, Aby Wygrać!ContentZagraj Za 100 I Zgarnij 50 Free Rotates...