छत्तीसगढ़ के इस जिले में हो रही फिल्म पुष्पा 2 की शूटिंग, क्रिएटिव टीम के साथ अल्लू अर्जुन भी है मौजूद…

पुष्पा 2 : अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा ने खूब धमाल मचाया था अब इस फिल्म की लोप्रियता इतनी बढ़ गई है कि इसका अगला पार्ट पुष्पा-2 जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अभी फिल्म पुष्पा-2 की शूटिंग हो रही है। फिल्म की शूटिंग के लिए क्रिएटिव टीम जंगल पहुंच चुके है और यहां शूटिंग कर रहे है। अभिनेता अल्लू अर्जून भी जंगल में है।
आपको बता दे कि फिल्म की शूटिंग जिस जंगल में हो रही है वह मलकानगिरी के घने जंगल है जो छत्तीसगढ़ से भी लगा हुआ है। सुकमा जिले से लगे ओडिशा के मालकानगिरी के घने जंगलों में फिल्म पुष्पा-2 की शूटिंग की जा रही है। जानकारी के मुताबिक 20-दिनों तक मलकानगिरी के विभिन्न पर्यटन स्थलों में फिल्माया जाएगा।
प्रोडक्शन हाउस के बताए अनुसार लगभग 150 से 200 लोग शूटिंग के लिए आए हुए हैं। ओडिशा में जहां शूटिंग चल रही है, उस पूरे इलाके को पुलिस ने घेर रखा है और किसी को भी उस घेरे के भीतर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।

 

You may have missed