शिलांग ट्रैजेडी: हनीमून पर गए इंदौर के कपल में पति का शव खाई में मिला, पत्नी की तलाश जारी
शिलांग में हनीमून पर गए इंदौर के नवविवाहित दंपती में से पति राजा रघुवंशी का शव 11 दिन बाद एक गहरी खाई से बरामद किया गया है। राजा और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी 23 मई की शाम से शिलांग के ओसरा हिल्स इलाके से लापता थे। तब से 6 अलग-अलग टीमें उनकी तलाश में लगी हुई थीं।
राजा की पहचान उनके हाथ पर लिखे नाम और परिजनों की पुष्टि से हुई है। उनके भाई विपिन रघुवंशी ने बताया कि शव उस जगह से 20-25 किलोमीटर दूर मिला है, जहां उनका स्कूटर पहले मिला था। सोनम की तलाश अब भी जारी है।
रहस्य बनी हुई है मौत की वजह
अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि राजा की मौत कैसे हुई और वह खाई में कैसे पहुंचा। पुलिस ने मामले में जांच तेज कर दी है और जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कुछ खुलासे किए जाने की संभावना है। घटनास्थल पर परिजन भी सर्च ऑपरेशन में शामिल हैं।
चुनौती बना मौसम, ड्रोन और डॉग्स से हो रही तलाश
घटना स्थल बेहद दुर्गम पहाड़ी और खाई वाला क्षेत्र है, जहां लगातार बदलते मौसम और घना कोहरा राहत कार्यों में बाधा बन रहे हैं। कई बार कोहरे के कारण ड्रोन भी नहीं उड़ पा रहे हैं। वहीं, बारिश की वजह से क्षेत्र में फिसलन बढ़ गई है। राहत कार्यों में डॉग स्क्वॉड की भी मदद ली जा रही है।
मंत्री के बयान से परिवार नाराज़
मेघालय के पर्यटन मंत्री पॉल लिंग्दोह के बयान को लेकर मृतक के परिजनों में नाराजगी है। उनका कहना है कि मंत्री का यह बयान दुखद और असंवेदनशील है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार को केवल पर्यटन की चिंता है, जबकि पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे।
राजा के भाई सचिन रघुवंशी ने कहा, “अगर यह इलाका संवेदनशील है तो वहां चेतावनी बोर्ड क्यों नहीं लगाए गए? पर्यटकों को समय रहते क्यों नहीं रोका गया? सरकार इस तरह के बयान देकर अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकती।”
पर्यटकों में बढ़ा डर
हाल की इस दुखद घटना और इससे पहले हुई एक हत्या के बाद शिलांग और आस-पास के इलाकों में पर्यटकों में भय का माहौल है। अब अधिकांश पर्यटक शाम 6 बजे के बाद अपने होटलों में लौटने लगे हैं और अकेले घूमने से बच रहे हैं।
शादी के कुछ ही दिनों बाद हुआ हादसा
राजा और सोनम की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी और वे 20 मई को हनीमून के लिए रवाना हुए थे। 23 मई को वे शिलांग पहुंचे थे, जहां से उनका संपर्क परिवार से टूट गया। शुरू में परिजनों को नेटवर्क की समस्या लगी, लेकिन 24 मई से दोनों के मोबाइल बंद मिलने पर चिंता बढ़ी और परिजन इमरजेंसी फ्लाइट से शिलांग पहुंचे।
घटना स्थल: भारत का सबसे अधिक बारिश वाला क्षेत्र
यह हादसा चेरापूंजी (सोहरा) क्षेत्र में हुआ, जो देश में सबसे अधिक बारिश के लिए जाना जाता है। यहां की गहरी खाइयां, चूना पत्थर की गुफाएं और लगातार बदलता मौसम इसे बेहद जोखिमभरा इलाका बनाते हैं।
पुलिस और राहत दल अब भी सोनम की तलाश में जुटे हुए हैं। परिवार को उम्मीद है कि वह सुरक्षित मिलेंगी।
