मुंबई : आज मंगलवार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है। आज एक बार फिर मार्केट बढ़त के साथ खुला है। 30 संवेदी सूचकांक वाला सेंसेक्स 0.25 प्रतिशत या फिर 190.82 अंक की बढ़त के साथ 76,680.90 पर खुला था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी 23,283.75 पर खुला है।
वहीं कल सेंसेक्स 385.68 अंक या 0.50 प्रतिशत उछलकर 77,079.04 अंक के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया था। वहीं, निफ्टी कल 121.75 अंक या 0.52 प्रतिशत चढ़कर 23,411.90 अंक के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा था।