अलवर 12 मई 2022 : अलवर में महिला के साथ संदिग्ध हालत में हेड कांस्टेबल के पकडे जाने की शर्मनाक घटना आई सामने| गेस्ट हाउस में संदिग्ध हालत में पकड़े गये राजस्थान पुलिस के हेड कांस्टेबल, पुलिस वाले का नाम धन सिंह है इस घटना के बाद हेड कांस्टेबल निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक अलवर की रिपोर्ट पर भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक ने निलंबन आदेश जारी किया है। भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार सिंह ने धन सिंह के सस्पेंड ऑर्डर जारी किये हैं,
धन सिंह को बीते रविवार रात को अलवर में पुलिस कंट्रोल रूम के पास स्थित राजधानी गेस्ट हाउस से गिरफ्तार किया गया। धन सिंह गेस्ट हाउस में एक महिला के साथ संदिग्ध हालत में मिला था, मुखबिर की सूचना पर अलवर कोतवाली पुलिस वहां पहुंची, पुलिस ने हेड कांस्टेबल से जब इस बारे में पूछताछ की तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। धन सिंह को बीते रविवार रात को अलवर में पुलिस कंट्रोल रूम के पास स्थित राजधानी गेस्ट हाउस से पकड़ा गया था।
धन सिंह ने कोतवाली पुलिस पर अपनी वर्दी का रौब भी झाड़ा और वह उनसे उलझ गया था, लेकिन कोतवाली पुलिस ने उसकी एक नहीं चलने दी और धन सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने महिला के परिजनों को सूचित कर उसे उनके हवाले कर दिया था, पुलिस ने इसमें गेस्ट हाउस के संचालक समेत तीन लोगों को पकड़ा था।
अलवर में धन सिंह पहला पुलिसकर्मी नहीं है जिसने वर्दी पर दाग लगाया है, इससे पहले भी अलवर में कई पुलिसकर्मी वर्दी को कलंकित करने वाले गलत काम कर चुके हैं। अलवर में पूर्व में कई पुलिसकर्मियों पर गैंगस्टरों से मिलीभगत के आरोप भी लग चुके हैं।