कोलकाता लॉ कॉलेज में गैंगरेप की सनसनीखेज वारदात, पीड़िता ने दर्ज कराया बयान

गार्डरूम में किया गया दुष्कर्म, तीन छात्रों पर गंभीर आरोप

कोलकाता/नई दिल्ली। कोलकाता के एक प्रतिष्ठित लॉ कॉलेज में 25 मई की रात एक 24 वर्षीय लॉ स्टूडेंट के साथ गैंगरेप की सनसनीखेज घटना सामने आई है। पीड़िता ने पुलिस को दिए अपने बयान में तीन छात्रों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने कॉलेज परिसर के गार्डरूम में बंद कर उसके साथ दुष्कर्म किया।

पीड़िता का आरोप — “मैं रोती रही, पैर पकड़े… पर वो नहीं रुका”

पुलिस को दिए गए बयान में पीड़िता ने बताया कि वह कॉलेज में एक छात्र संगठन की बैठक से बाहर निकल रही थी, तभी तीन युवक — J, M और P — ने उसे घेर लिया। M और P ने जबरन उसे गार्डरूम में धकेल दिया, जहां J ने कथित तौर पर बलात्कार किया।

“मैंने उससे कहा मुझे जाने दो… मैं बहुत रोई, मैंने उसके पैर पकड़े… लेकिन वह नहीं माना। उसने जबरन मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाए,” — पीड़िता का बयान।

दोषियों की मिलीभगत, मौके पर तमाशबीन बने रहे साथी

पीड़िता ने आरोप लगाया कि घटना के दौरान उसे पैनिक अटैक भी आया और सांस लेने में दिक्कत होने लगी। जब उसने मदद की गुहार लगाई तो J ने अपने साथियों को बुलाया। M ने बाद में इनहेलर लाकर दिया, लेकिन किसी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की। तीनों ने मिलकर उसे बाहर जाने से रोका।

गार्डरूम बना गैंगरेप का अड्डा, मुख्य गेट भी बंद था

पीड़िता के अनुसार, कॉलेज का मुख्य गेट बंद था और सुरक्षा गार्ड को धमका कर बाहर कर दिया गया था। इसके बाद तीनों आरोपियों ने उसे जबरन गार्डरूम में ले जाकर दुष्कर्म किया। मामले में J मुख्य आरोपी है जबकि M और P ने उसका साथ दिया।

पुलिस जांच जारी, कॉलेज प्रशासन पर भी उठे सवाल

कोलकाता पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर मेडिकल जांच करवाई है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। कॉलेज प्रशासन की चुप्पी पर भी सवाल उठ रहे हैं कि आखिर परिसर में इस तरह की घटना कैसे हो गई और सुरक्षा व्यवस्था क्यों फेल हुई।

न्याय की मांग, आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग

यह घटना सामने आने के बाद राज्य भर में आक्रोश फैल गया है। छात्रों, महिला संगठनों और आम लोगों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और कॉलेज की जवाबदेही तय करने की मांग की है।

You may have missed