बीरगांव में स्व सहायता समूहों का विक्रय शिविर, 12,500 रुपये से अधिक की बिक्री

नगर पालिक निगम बीरगांव में आयुक्त श्री युगल किशोर उर्वर्शा के मार्गदर्शन में संस्कृतिक भवन में 20 स्व सहायता समूहों द्वारा एक दिवसीय विक्रय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य स्व सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराना एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना था।

शिविर में कैंडल, साड़ी, नाइटी, कुर्ती, फैंसी आइटम, नमकीन, खाने का सामान, बड़ी, पापड़, बिजौरी, चप्पल, जूते, धूपबत्ती, तिल से बने उत्पाद, झूमर एवं सजावटी सामग्री सहित विभिन्न प्रकार की वस्तुएं बिक्री हेतु उपलब्ध कराई गईं। नगरवासियों की सक्रिय सहभागिता से शिविर में 12,500 रुपये से अधिक का विक्रय हुआ।

आयुक्त श्री युगल किशोर उर्वर्शा ने स्व सहायता समूहों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के साथ-साथ स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने में सहायक होते हैं। भविष्य में भी ऐसे शिविरों के नियमित आयोजन की योजना बनाई जाएगी।

शिविर में बड़ी संख्या में नागरिकों ने पहुंचकर स्व सहायता समूहों के उत्पादों की खरीदारी की और उनके आत्मनिर्भर बनने के प्रयासों को प्रोत्साहन दिया।