रायपुर , 16 सितंबर 2022 : राजधानी रायपुर में रोड सेफ्टी क्रिकेट को लेकर पिछले कुछ दिनों से जोरो से तैयारी चल रही है। राजधानी में होने वाले रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट का शैड्यूटल जारी हो चुका है।
जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर में कुल 5 मैच खेलें जाएंगे। जिसमें 2 नॉकआउट मैच, 2 सेमीफाइनल और 1 फायनल मैच शामिल है। वहीं मैच राजधानी रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिहं क्रिकेट स्टेडियम में होगा। 27 सितबंर से एक अक्टूबर तक मैच लगातार रायपुर में ही खेला जाएगा।
27 सितंबर को श्रीलंका और बांग्लादेश फिर 27 सितंबर को ही इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होंगे। 28 सितंबर को टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा। वहीं 29 सितंबर को दूसरा सेमीफायनल मैच होगा। 1 अक्टूबर को टूर्नामेंट का फायनल मैच खेला जायेगा।