सरपंच प्रत्याशी का पेट्रोल ₹20/लीटर के वादे वाला घोषणा पत्र हुआ वायरल

हरियाणा , 11 अक्टूबर 2022 : इन दिनों सोशल मीडिया पर हाल ही में एक चुनावी पोस्टर कम घोषणापत्र तेजी से वायरल हो रहा है, जो हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। दरअसल, यह पोस्टर हरियाणा के सिरसाध गांव में सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों में से एक का है, जो इन दिनों चर्चा में हैं।
यूं तो चुनाव आते ही जनता को लुभाने के लिए नेता तरह-तरह के लालच और वादे करने लगते हैं, जो शायद कभी-कभी हद ही पार कर देते हैं, फिर चाहे वो वादे पूरे हो ना हो, लेकिन कई बार कुछ वादों की लिस्ट हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लेती है, जैसा कि हाल ही में वायरल इस पोस्ट में देखा जा सकता है।
सोशल मीडिया पर एक उम्मीदवार की अजीबोगरीब वादों की लिस्ट सुर्खियों में बनीं हुई है। सोशल मीडिया पर इस मेनिफेस्टो को देखकर हर कोई दंग है। पोस्टर की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी अरुण बोथरा ने बीते रविवार को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है।
वायरल हो रहे इस पोस्टर में सरपंच उम्मीदवार जयकरण लठवाल ने चुनाव जीतने के बाद पूरे किए जाने वाले वादों की लंबी चौड़ी लिस्ट शेयर की है। बता दें कि इस लिस्ट के जरिए जयकरण लठवाल ने कुल 13 वादे किए हैं, जिनमें गांव में 3 एयरपोर्ट बनाने, फ्री वाईफाई (इंटरनेट), महिलाओं के लिए फ्री मेकअप किट की सुविधा देने समेत कई वादे शामिल हैं।

You may have missed