सलमान खान को पिछले कुछ महीनों से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, और बीते साल उनके बांद्रा स्थित घर पर गोलियां भी चलाई गई थीं। अब पहली बार सलमान ने इस मामले पर मीडिया के सामने बयान दिया है। सलमान का मानना है कि जिनकी उम्र लिखी है, वे उतनी जरूर जिएंगे।
हाल ही में फिल्म ‘सिकंदर’ के प्रेस मीट के दौरान सलमान से उनके ऊपर हो रही धमकियों को लेकर सवाल किया गया। इस पर सलमान ने कहा, “भगवान, अल्लाह, सब उन पर है। जितनी उम्र लिखी है, उतनी उम्र लिखी है।” उन्होंने यह भी बताया कि कभी-कभी इतने लोगों के बीच चलने की वजह से परेशानी होती है।
सिक्योरिटी बढ़ाने पर मजेदार प्रतिक्रिया देते हुए सलमान ने कहा, “काश ऐसे लोगों के साथ स्वीट न हों, जिनके साथ नहीं होना चाहिए।” इसके बाद सलमान ने एक किस्सा सुनाया, जिसमें उन्होंने बताया कि उनका एक कुत्ता माइसन बहुत स्वीट था, लेकिन एक चोर उसे प्यार करके ले गया।
14 अप्रैल 2024 को सलमान खान के घर पर गोलियां चलाई गई थीं, और उस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली थी। इसके बाद सलमान की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई। उनके करीबी NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सुरक्षा को और कड़ा किया गया था।
इन धमकियों के बीच सलमान ने फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग की, और सेट पर भी सिक्योरिटी बढ़ाई गई थी। यह फिल्म 30 मार्च को रिलीज हो रही है, जिसमें सलमान खान, रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल और शरमन जोशी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।