साय कैबिनेट के अहम फैसले: SVKM को 40 एकड़ जमीन, अस्पतालों में बढ़ेंगी लैब सुविधाएं, नई आबकारी नीति को मंजूरी
छत्तीसगढ़ सरकार की साय कैबिनेट बैठक में राज्य के विकास, स्वास्थ्य और राजस्व से जुड़े कई अहम फैसलों पर मुहर लगी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में हुई इस बैठक को सरकार की नीतिगत दिशा के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
🏫 SVKM को 40 एकड़ जमीन 90 साल की लीज पर
कैबिनेट ने शिक्षा और कौशल विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से SVKM (श्री विले पार्ले केलवाणी मंडल) को 40 एकड़ भूमि 90 वर्षों की लीज पर देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। इस जमीन पर शैक्षणिक और अनुसंधान से जुड़े संस्थानों की स्थापना की संभावना जताई जा रही है।
🏥 अस्पतालों और CHC–PHC में लैब सुविधाओं का विस्तार
स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए राज्य सरकार ने सरकारी अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) में लैब सुविधाओं को बढ़ाने का फैसला लिया है। इससे ग्रामीण और दूरस्थ इलाकों में मरीजों को बेहतर जांच सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।
🍾 नई आबकारी नीति को मंजूरी
कैबिनेट बैठक में राज्य की नई आबकारी नीति को भी स्वीकृति दी गई। सरकार का कहना है कि नई नीति से राजस्व में वृद्धि के साथ-साथ शराब कारोबार में पारदर्शिता आएगी और अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण मजबूत होगा।
📊 विकास और प्रशासन पर फोकस
सरकार के अनुसार इन फैसलों से शिक्षा, स्वास्थ्य और राजस्व तीनों क्षेत्रों में संतुलित विकास को गति मिलेगी। आने वाले दिनों में इन निर्णयों के क्रियान्वयन से आम जनता को प्रत्यक्ष लाभ मिलने की उम्मीद है।
