रायपुर : कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट आज छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे। इस दौरान वे सेंट्रल जेल में बंद विधायक देवेंद्र यादव मुलाकात करेंगे।
इसके साथ ही अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार, सचिन पायलट शुक्रवार दोपहर 2.15 बजे रायपुर पहुंचेंगे।
एयरपोर्ट से सीधे सेंट्रल जेल जाकर कर देवेंद्र यादव से मिलेंगे। उसके बाद कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में वरिष्ठ नेताओं के साथ पायलट चर्चा भी करेंगे. वहीं 24 अगस्त को विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस के प्रदर्शन में सचिन पायलट शामिल होंगे।