युक्तियुक्तकरण पर बवाल: फिंगेश्वर कन्या शाला को बॉयज स्कूल में मर्ज करने के खिलाफ छात्राओं का हंगामा, दो घंटे जाम

रायपुर। शिक्षा विभाग में युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया के बाद लगातार विवाद और नाराज़गी सामने आ रही है। राजिम में शनिवार को इसी आदेश के खिलाफ फिंगेश्वर कन्या शाला की छात्राएं सड़क पर उतर आईं। कन्या शाला को बॉयज स्कूल में मर्ज करने के फैसले से नाराज़ छात्राओं ने राजिम–महासमुंद मार्ग को दो घंटे तक जाम रखा और जमकर नारेबाजी की।

छात्राओं ने चेतावनी दी कि यदि आदेश वापस नहीं लिया गया तो वे उग्र आंदोलन करेंगी। उनका कहना है कि कन्या शाला के बंद होने से उनकी पढ़ाई प्रभावित होगी और कई छात्राओं को दूर-दराज के स्कूलों में जाना पड़ेगा।

पहले भी सौंपा गया था ज्ञापन
प्रदर्शनकारी छात्राओं ने आरोप लगाया कि वे पहले ही कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) को ज्ञापन सौंप चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। छात्रा संध्या बंजारे ने कहा, “हमारे स्कूल को बॉयज स्कूल में मर्ज कर दिया गया है। इससे हमारी पढ़ाई पर असर पड़ेगा। हम चाहते हैं कि हमारा स्कूल जैसा पहले था, वैसा ही रहे।”

पालकों और शिक्षकों का समर्थन
आंदोलन में छात्राओं को पालकों और शिक्षकों का भी समर्थन मिला। अभिभावकों का कहना है कि कन्या शाला बंद होने से बेटियों की पढ़ाई पर संकट मंडरा रहा है और कई लड़कियां पढ़ाई बीच में ही छोड़ सकती हैं।

अधिकारियों का आश्वासन, आंदोलन स्थगित
मामले की सूचना पर एसडीएम, तहसीलदार और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और छात्राओं को समझाया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि उनकी मांग पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा जाएगा। उन्होंने एक सप्ताह में निर्णय लेने का भरोसा दिया।

आश्वासन मिलने के बाद छात्राओं ने फिलहाल आंदोलन खत्म कर दिया, लेकिन सात दिन में आदेश वापस न होने पर फिर से बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।

You may have missed