आईपीएल में आज रोहित और हार्दिक होंगे आमने सामने, देखे दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11…

नई दिल्ली, 25 अप्रैल 2023 : आईपीएल में आज मुंबई इंडियन्स का सामना गुजरात टाइटन्स से होगा. लगातार तीन मैचों में जीत के बाद पिछले मैच में पंजाब किंग्स से मिली हार के बाद रोहित शर्मा की नेतृत्व वाली मुंबई इंडियन्स की टीम विजय पथ पर वापसी करना चाहेगी, जबकि हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गत चैंपियन गुजरात टाइटन्स के सामने अपने लय को बरकरार रखने की चुनौती होगी. लीग का 35वां मैच गुजरात टाइटन्स के घरेलू मैदान अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा.
दोनों टीमों की संभावति प्लेइंग 11 :–
गुजरात टाइटन्स :-
हार्दिक पंड्या (कप्तान), श्रीकर भरत, अल्जारी जोसेफ, जोश लिटिल, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, मोहम्मद शमी, दर्शन नलकांडे, नूर अहमद, उर्विल पटेल, राशिद खान, रिद्धिमान साहा, आर. साई किशोर, साई सुदर्शन, प्रदीप सांगवान, दासुन शनाका, विजय शंकर, मोहित शर्मा, शिवम मावी, शुभमन गिल, ओडियन स्मिथ, राहुल तेवतिया, मैथ्यू वेड, जयंत यादव, यश दयाल.
मुंबई इंडियन्स :-
रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, विष्णु विनोद, कैमरन ग्रीन, अर्जुन तेंदुलकर, रमनदीप सिंह, शम्स मुलानी, रिले मेरेडिथ, नेहल वढेरा, ऋतिक शौकीन, अरशद खान, डुआन जानसेन, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, राघव गोयल, जोफ्रा आर्चर, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल.