राजधानी में सड़क हादसा , डिवाइडर से टकराकर पलटी कार…

रायपुर , 7 नवंबर 2022 : राजधानी रायपुर से एक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि शहर के कालीबाड़ी में गुरुकुल कॉलेज के सामने भीषण सड़क हादसा हो गया।
यहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो डिवाइडर पर टकराकर पलट गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि एसयूवी कार स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए हैं। इस हादसे में तीन लोगों के घायल होने की खबर है।
जानकारी के अनुसार, जिस गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ है उसका नंबर CG-20, D 7722 है। यह हादसा आधी रात की बताई जा रही है। जहां तेज रफ्तार स्कोर्पियो डिवाडर पर चढ़कर पलट गई।
हादसे के वक्त स्कार्पियो में 3 लोग सवार बताए जा रहे थे। इस घटना की सूचना पुलिस तक पहुंचती उससे पहले ही स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया। सभी घायलों का हॉस्पिटल में इलाज जारी है।