रेस्क्यू राहुल : जांजगीर रेस्क्यू ऑपरेशन सफल, बोरवेल में फंसा राहुल सुरक्षित आया बाहर, ले रहा है नार्मल सांसे…

जांजगीर-चांपा, 14 जून 2022 : लंबे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद जांजगीर ज़िले के पीहरीद गाँव के बोरवेल के लगभग 60 फ़ीट ग़हरे गड्ढे में फँसे 10 साल के राहुल साहू को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। 90 घंटे से भी अधिक समय तक चले संभवतः देश के सबसे बड़े रेस्क्यू ऑपरेशन में भारतीय सेना, एन.डी.आर.एफ., एस.डी.आर.एफ., रेलवे, जाँजगीर ज़िला प्रशासन, पुलिस के साथ ही रायपुर नगर निगम के इंजीनियर और तकनीकी कौशल से निपुण कार्य एजेंसियों ने अपनी अहम सेवाएं दी। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल स्वयं पूरे ऑपरेशन की पल-पल की खबर लेकर इस टीम का हौसला बढ़ा रहे थे।


ज्ञात हो कि राहुल 10 जून को बोरवेल के खुले होल में जा गिरा था। जहां गिरा वह करीब 60 फुट गहरा था। बोरवेल में बच्चों के गिरने की अब तक जितनी घटनाएं हुई हैं उनमें इस घटना को सबसे अधिक समय तक चलने वाला आपरेशन माना गया है। गड्ढे के आसपास चट्टानें थीं, जिन्हें काटने में काफ़ी लंबा समय लगा। चट्टानों को काटते वक्त अति सावधानी बरती गई थी, ताकि राहुल को किसी तरह का खतरा न हो। राहुल न बोल सकता है न सुन सकता है। उसने 100 घंटे से ज्यादा समय तक जिस तरह जीवन और मौत के बीच संघर्ष किया उसे बड़ा चमत्कार माना जा रहा है। जांजगीर कलेक्टर जितेन्द्र शुक्ला एवं एसपी विजय अग्रवाल पूरे समय तक घटना स्थल के पास डटे रहकर पल-पल की जानकारी लेते रहे।

You may have missed