गरियाबंद : कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने जिले के सभी विभाग प्रमुखों, जनपद सीईओ एवं नगरीय निकाय सीएमओ को पत्र प्रेषित कर निर्देशित किया है कि सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के मुताबिक अग्निवीरों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की जा चुकी है जो भारतीय सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध है।
उन्होंने थलसेना में ऑनलाईन पंजीयन कराने के लिए जनपद पंचायतों को 70-70, नगर पालिका एवं नगर पंचायत को 20-20 एवं अन्य सभी विभाग प्रमुखों को 10-10 पात्र युवाओं का थल सेना भर्ती हेतु पंजीयन कराने को कहा गया है।
संबंधित अधिकारी अग्निवीर भर्ती थलसेना का व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक युवाओं का पंजीयन कराना सुनिश्चित करें।