रायपुर। श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब अयोध्या में 25 जनवरी से 25 मार्च तक यानी दो महीने तक रामलला के दरबार अयोध्या में महाभंडारे का आयोजन किया जाएगा। जिसमे छत्तीसगढ़ से 60 रामसेवकों को रवाना करने सीएम विष्णुदेव साय वीआईपी रोड स्थित रामजी मंदिर पहुँचे, जहां मुख्यमंत्री ने मंदिर में पूजा अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद ग्रहण किया।
वहीं इसके बाद हरी झंडी दिखाकर भंडारे के लिए रामसेवकों की टीम को रवाना किया। विधायक धरमलाल कौशिक को समिति का समन्वयक बनाया गया है।बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से आयोध्या के राम मंदिर दरबार में माता शबरी का प्रसाद बंटेगा।
प्रदेश की छह संस्थाएं 60 दिनों तक छत्तीसगढ़ और दूसरे प्रदेशों से आने वाले रामभक्तों को स्वादिष्ट भोजन का वितरण करेंगी। अयोध्या में सरयू नदी और हनुमानगढ़ी के पास छह संस्थाओं का भव्य पंडाल बनकर तैयार हो गया है।
ये छह समितियां देंगी सेवाएं
नीलांचल सेवा समिति बसना (संपत अग्रवाल, अमित अग्रवाल)
पुरुषोत्तम अग्रवाल फाउंडेशन रायपुर (बसंत अग्रवाल)
शिव महापुराण सेवा समिति तिल्दा नेवरा (महेश अग्रवाल, घनश्याम अग्रवाल, रामगोपाल अग्रवाल, एस एन शर्मा, देवेन्द्र अग्रवाल)