रायपुर , 24 फरवरी 2023 : राजधानी रायपुर में आयोजित कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन के लिए कांग्रेस नेता राहुल और सोनिया गांधी रायपुर पहुंच गए हैं। माना एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री बघेल ने उनका आत्मीय स्वागत किया।
इसके साथ ही एयरपोर्ट पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, केसी वेणुगोपाल, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, सांसद ज्योत्सना महंत समेत कांग्रेस के बड़े नेताओं ने उनका स्वागत किया।
साथ ही उनके स्वागत के लिए छत्तीसगढ़ी कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुत कर उनका छत्तीसगढ़ में स्वागत किया. वहीं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद हैं।