RCB बना IPL चैंपियन: रायपुर में मनाया गया जीत का जश्न, सड़कों पर लगी भीड़

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आखिरकार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का अपना पहला खिताब जीत लिया। फाइनल मुकाबले में RCB ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर इतिहास रच दिया। इस जीत के साथ 18वें सीजन में IPL को आठवां नया चैंपियन मिला।
रायपुर में जीत का जश्न, ढोल-आतिशबाज़ी और कोहली के नारे
RCB की ऐतिहासिक जीत के बाद रायपुर में क्रिकेट प्रेमियों ने जमकर जश्न मनाया। जयस्तंभ चौक पर देर रात बड़ी संख्या में फैंस इकट्ठा हुए। ढोल-नगाड़ों के साथ आतिशबाजी की गई और ‘कोहली-कोहली’ के नारे गूंजने लगे। लोगों ने कहा – “कोहली ने कर दिखाया।”
सड़कों पर लगा जाम, तालाब किनारे भी जश्न
RCB की जीत के जश्न में जयस्तंभ चौक से लेकर तेलीबांधा तालाब तक भारी भीड़ उमड़ी। फैंस RCB की जर्सी पहनकर सड़कों पर उतर आए। लोगों की भीड़ इतनी थी कि मुख्य सड़क पर ट्रैफिक जाम लग गया। वहीं रायपुर के क्लब, मॉल्स और कैफे में भी फाइनल मैच को देखने के लिए बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी, जहां भारी संख्या में लोग जुटे थे।
RCB की जीत के हीरो
-
क्रुणाल पंड्या: स्पिन अटैक में चमके। 4 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
-
भुवनेश्वर कुमार: डेथ ओवर में कमाल दिखाया। 17वें ओवर में दो विकेट लेकर पंजाब की उम्मीदों को तोड़ा।
-
विराट कोहली: 43 रन की जिम्मेदार पारी खेली और टीम को स्थिरता दी।
-
जितेश शर्मा: 24 रन की तूफानी पारी खेली और टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।
पंजाब की हार की 2 बड़ी वजहें
-
ओस का साथ न मिलना: पिछली जीत में ओस से बल्लेबाज़ों को मदद मिली थी, लेकिन फाइनल में पिच धीमी रही और स्पिनर्स हावी रहे।
-
प्रेशर में धीमी बल्लेबाज़ी: प्रभसिमरन और नेहल वाधेरा ने 40 गेंदों पर सिर्फ 41 रन बनाए। यही RCB की जीत का बड़ा कारण बना।
टर्निंग पॉइंट: इंग्लिस का आउट होना
191 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब 9 ओवर तक मजबूत स्थिति में था, लेकिन 10वें ओवर में श्रेयस अय्यर और 13वें में जोश इंग्लिस के आउट होते ही टीम बिखर गई। इंग्लिस ने 39 रन बनाकर मुकाबले में जान डाली थी, लेकिन उनके आउट होते ही पंजाब की उम्मीदें भी टूट गईं।