सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा रसगुल्ला चाय, देखे वीडियो…

सोशल मीडिया पर बीते समय में कई स्ट्रीट फूड वेंडर को चाय के साथ कई तरह के फ्यूजन करते देखा है. जिसमें रूह अफजा चाय ने यूजर्स के बीच काफी सुर्खियां बटोरा था.फिलहाल इन दिनों एक नई तरह की चाय बाजार में आई है. जिसे देख यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है.
दरअसल ज्यादातर लोग चाय पीना काफी पसंद करते हैं. ऐसे में एक स्ट्रीट वेंडर ने रसगुल्ला के साथ चाय को जोड़कर एक नई तरह की चाय बना डाली है.
जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वेंडर को चाय के गिलास में रसगुल्ला डाल उसके ऊपर से चाय गिराते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स ने अपना माथा पकड़ लिया है.
Rasgullah Chai – We might have developed a lot as a nation, but in terms of enhancement of cuisine we are sliding non-stop 🥲 pic.twitter.com/9CGYWzSDoQ
— Gabbar (@GabbbarSingh) April 7, 2023