रायपुर , 21 नवंबर 2022 : राजधानी रायपुर में बीती रात गौरव गार्डन में आई लाइव नामक संस्था द्वारा सिंगरऔर रैपर किंग के कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था। इस आयोजन के मुख्य स्पॉन्सर अनोपचंद त्रिलोकचंद ज्वेलर्स थे।
बताया जा रहा है कि सिंगर को इवेंट कंपनी द्वारा पूरा भुगतान नहीं किया गया था इस वजह से रैपर सिंगर किंग 1-2 गाने गाकर ही स्टेट छोड़ भागे। इस आयोजन को देखने हेतु पेटीएम इंसाइडर ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से यहां के लोगों से मोटी रकम वसूली गई थी। एवं पर्सनल टेबल के एक से डेढ़ लाख रुपए इवेंट कंपनी द्वारा लिए गए।
इस टेबल पर भरपूर खाने के साथ शराब भी परोसी जानी थी। परंतु लोगों को पानी की बोतल तक नसीब नहीं हुई। लोगों ने आक्रोश के चलते इस कार्यक्रम का खूब विरोध किया। टेबल एवं कुर्सियां तक फेंकी गई।
सुरक्षा व्यवस्था में भी भारी लापरवाही बरती गई। सुरक्षा हेतु नागपुर के बाउंसर बुलाए गए थे। उन बाहर के बाउंसरो द्वारा लोगों के विरोध करने पर लाठी-डंडे चलाए गए एवं मारपीट की गई। जिसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ।