दुर्ग में बच्ची से रेप-मर्डर केस: लोगों का आक्रोश बढ़ा, कैंडल मार्च निकालकर आरोपी को फांसी देने की मांग
दुर्ग में एक 6 साल की बच्ची से रेप और हत्या के मामले में लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। रायपुर में घड़ी चौक से जयस्तंभ चौक तक कैंडल मार्च निकालकर आरोपी को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की गई। इस घटना के बाद बच्ची की पड़ोसी महिला ने कहा कि वह आरोपी को मारने के लिए तैयार है, चाहे उसे फांसी हो जाए।
मामले में नया मोड़
मृतक के पिता ने कहा कि उन्हें यकीन नहीं है कि उनका भाई ऐसा कर सकता है, क्योंकि उसने बचपन से ही उसके लिए सबकुछ किया है। हालांकि, एसपी ने कहा कि आरोपी को जांच के बाद ही गिरफ्तार किया गया है।

जांच और कार्रवाई
एसपी ने कहा कि मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है, जो जल्द ही आरोपी को सजा दिलाने के लिए कोर्ट में पेश करेगी।
