सांसद बृजमोहन अग्रवाल के पिता रामजीलाल अग्रवाल का 96 वर्ष की उम्र में निधन
रायपुर के वरिष्ठ समाजसेवी और गौसेवक रामजीलाल अग्रवाल का शनिवार को निधन हो गया। उन्होंने 96 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार 25 मई, रविवार को किया जाएगा।
अग्रवाल परिवार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, सुबह 10 बजे मौलश्री विहार (VIP रोड) स्थित निवास से उनकी अंतिम यात्रा निकाली जाएगी, जो मारवाड़ी श्मशान घाट तक जाएगी।
रामजीलाल अग्रवाल, अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय संरक्षक भी रह चुके थे। वे न केवल धार्मिक और सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहते थे, बल्कि उन्होंने गौ सेवा को भी अपने जीवन का प्रमुख उद्देश्य बनाया था।
वे सावित्री देवी अग्रवाल के पति और सांसद व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, गोपालकृष्ण, विजय अग्रवाल (अध्यक्ष, अग्रवाल सभा रायपुर), योगेश और यशवंत अग्रवाल के पिता थे।
उनके निधन पर अग्रवाल समाज सहित कई सामाजिक संगठनों और शहरवासियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। समाजजनों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका जाना एक युग का अंत है।
