अयोध्या : देशभर के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। अयोध्या के नवनिर्मित मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है। प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला की पहली तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर ने रामभक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया है।
गर्भगृह में PM मोदी द्वारा किए जा रहे पूजन के दौरान ये लोग मौजूद
गर्भगृह में पीएम मोदी द्वारा किए जा रहे पूजन के दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत पूजन करवाने वाले और मंत्र पढ़ने वाले कुछ पुजारी ही मौजूद हैं। इसके अलावा गर्भ गृह में किसी को भी प्रवेश करने की अनुमति नहीं है।