रायपुर के भाटागांव स्थित शिव साई मंदिर में चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने मंदिर का ताला तोड़कर दान पेटी से कैश चोरी किया था। इस मामले में मंदिर के पुजारी ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सुरेश कुमार दुबे ने पुलिस को बताया कि 20 मार्च की रात 10 बजे वह शिव साई मंदिर में गेट का ताला लगाकर सोने चले गए थे। अगले दिन सुबह जब वह मंदिर पहुंचे, तो देखा कि गेट का ताला टूटा हुआ था और दान पेटी का लॉकर भी खुला था। चोर ने दान पेटी में रखे कैश की चोरी कर ली थी।
पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोर की पहचान की और बस स्टैंड भाटागांव में रहने वाले आरोपी विक्की साहू को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से पुलिस ने लगभग 12 हजार रुपए कैश बरामद किए हैं। आरोपी मूल रूप से गरियाबंद का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।