RAIPUR NEWS : शराब के लिए पैसे नहीं देने पर युवक ने चाक़ू से किया हमला…
रायपुर, 30 जून 2022 : राजधानी में चाकू बाजी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रही है युवक पर चाकू से हमला करने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, शुभम साहू ने शराब पीने के लिए संतोष पटेल से पैसे मांगे। लेकिन संतोष ने शुभम को पैसे देने से इनकार कर दिया। इस बात से नाराज होकर आरोपी ने संतोष पर चाकू से हमला कर दिया। जिसके बाद संतोष गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल हुये संतोष को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।