RAIPUR NEWS : छत से गिरकर साढ़े छह साल के बच्चे की हुई मौत…

अभनपुर, 08 जून 2022 : होस्टल की छत से गिरकर साढ़े छह साल के बच्चे की मौत होने की दर्दनाक खबर आ रही है। घटना राजधानी से लगे अभनपुर के राखी थाना अंतर्गत खरखराडीह स्थित गोड्सन ऐंजिलिन अकेडमी की है जहाँ होस्टल की छत से गिरकर साढ़े छह साल के बच्चे की मौत गई।

जानकारी के मुताबिक, 7 तारीख की सुबह करीब 7 से 8 बजे के बीच मृतक प्रफ्फुल दुबे हॉस्टल की जमीन पर गंभीर रूप से घायल अवस्था मे पड़ा हुआ मिला, जिसके बाद लोगो ने बच्चे को तत्काल रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ बच्चे को डॉक्टर ने मृत घोषित किया। इस घटना की जांच में पुलिस जुटी हुई है।

You may have missed