रायपुर नगर निगम की सख्ती: सभी 70 वार्डों में 100% डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के निर्देश, सफाई व्यवस्था की जोनवार समीक्षा
रायपुर। रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर एवं आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर निगम की सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से नगर निगम के अपर आयुक्त (स्वास्थ्य) श्री विनोद पाण्डेय द्वारा निगम के सभी 10 जोन कार्यालयों में सफाई कार्यों की व्यापक समीक्षा की गई।
श्री पाण्डेय ने प्रत्येक जोन कार्यालय में जाकर जोन कमिश्नर, स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी कार्यपालन अभियंता श्री रघुमणि प्रधान, जोन स्वास्थ्य अधिकारियों, सफाई निरीक्षकों, वार्ड सुपरवाइजरों एवं सफाई कार्य में लगी रामकी कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर सफाई से जुड़ी समस्त गतिविधियों की समीक्षा की और स्पष्ट निर्देश जारी किए।

विशेष रूप से जोन क्रमांक 8 में आयोजित समीक्षा बैठक में जोन कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल, स्वास्थ्य अधिकारी श्री गोपीचंद देवांगन और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। यहां सफाई ठेकेदारों, उनकी टीमों की दैनिक उपस्थिति और कार्य निष्पादन की स्थिति की गहन समीक्षा की गई। अपर आयुक्त ने निर्देश दिया कि ठेका सफाई कर्मियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाए और कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही को तत्काल दूर किया जाए।
उन्होंने रामकी कंपनी के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि रायपुर नगर निगम के सभी 70 वार्डों में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण प्रतिदिन और नियमित रूप से सुनिश्चित किया जाए। साथ ही कहा कि अगर डोर-टू-डोर कलेक्शन नियमित हो रहा है, तो फिर सार्वजनिक स्थानों पर कचरा दिखाई क्यों दे रहा है — यह गंभीर चिंता का विषय है।

“कहीं भी मक्कड़ न दिखे”, इस सख्त संदेश के साथ श्री पाण्डेय ने यह स्पष्ट किया कि रायपुर, जो छत्तीसगढ़ राज्य का पहला 7-स्टार गार्बेज फ्री शहर है, उसकी स्वच्छता रैंकिंग और पहचान को बरकरार रखना नगर निगम की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
उन्होंने सभी जोन स्वास्थ्य अधिकारियों और वार्ड सुपरवाइजरों को निर्देश दिए कि वे प्रत्येक घर से कचरा उठाव की मॉनिटरिंग प्रतिदिन करें और यह सुनिश्चित करें कि कोई भी घर इस प्रक्रिया से वंचित न रहे। अगर कोई क्षेत्र कवर नहीं हो रहा है, तो तुरंत कार्रवाई करें।
नगर निगम का यह अभियान रायपुर को स्वच्छता में राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष पर बनाए रखने की दिशा में एक और ठोस कदम माना जा रहा है।
