रायपुर नगर निगम की नई पहल, म्युनिसिपल ग्रीन ब्रांड लॉन्च की तैयारी तेज

रायपुर नगर निगम ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 में म्युनिसिपल ग्रीन ब्रांड जारी करने की तैयारी को गति देने का निर्णय लिया है। इस संबंध में आज नगर निगम के आयुक्त, श्री अबिनाश मिश्रा ने मुम्बई के पीआरपी प्रोफेशनल एज प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष, श्री गौरव कुटे और इन्दौर के मुकुल एंड गुप्ता चार्टर्ड अकाउंटेट्स के श्री संतोष मुच्छाल से नगर निगम मुख्यालय में चर्चा की।

इस बैठक में आयुक्त ने उपस्थिति अधिकारियों—अपर आयुक्त श्री यू. एस. अग्रवाल, श्रीमती कृष्णा खटीक, संयुक्त संचालक वित्त श्री डी. के. निर्मलकर, जोन कमिश्नर श्री विवेकानंद दुबे, और कार्यपालन अभियंता श्री अंशुल शर्मा के साथ म्युनिसिपल ग्रीन ब्रांड की लॉन्चिंग के लिए जरूरी कदम उठाने पर विचार किया। उन्होंने अधिकारियों को इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

नगर निगम रायपुर केंद्र सरकार और छत्तीसगढ़ सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत म्युनिसिपल ग्रीन ब्रांड जारी करेगा। आयुक्त ने इस पहल को शीघ्र अमल में लाने के लिए निर्देश दिए हैं, ताकि शहरवासियों को इसके लाभ जल्द से जल्द मिल सकें।

You may have missed