रायपुर, 4 जुलाई 2023 : जन सहभागिता से रायपुर नगर निगम सबसे लम्बा वन डे प्लांटेशन ड्राइव राजीव गांधी मार्ग, वी.आई.पी. रोड पर 04 जुलाई को करने जा रहा है। सघन वृक्षारोपण अभियान के तहत नगर निगम द्वारा प्रातः 10 बजे से वी.आई.पी. रोड राजीव गांधी मार्ग में राम मंदिर से फुंडहर चौक तक सड़क के दोनों ओर डिवाइडरों में 2.5 कि.मी तक वृक्षारोपण किया जाएगा।
उक्त कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित आम नागरिक, स्वयंसेवी संगठन, शैक्षणिक संस्थाओं के छात्र-छात्राएं, रायपुर नगर निगम व स्मार्ट सिटी की टीम भी सम्मिलित रहेंगे।