रायपुर: बारिश पूर्व नालों की सफाई को लेकर नगर निगम सक्रिय, सभापति ने किया निरीक्षण
जलभराव रोकने तैयारी: नालों की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे सभापति सूर्यकांत राठौड़
रायपुर नगर निगम बारिश से पहले जलभराव की समस्या से निपटने की तैयारियों में जुट गया है। नगर निगम के सभापति सूर्यकांत राठौड़ ने मंगलवार को जोन 2 के मौदहापारा क्षेत्र में स्थित कई प्रमुख नालों की सफाई व्यवस्था का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया।
निरीक्षण स्थल: महावीर गौशाला, मस्जिद रोड, पुलिस थाना के पास, जयस्तंभ चौक और रजबंधा मैदान
निरीक्षण के दौरान महाबीर गौशाला के सामने, मौदहापारा मस्जिद के समीप, के.के. रोड पर मौदहापारा पुलिस थाना के पास, जयस्तंभ चौक, शहीद स्मारक भवन और रजबंधा मैदान क्षेत्र के नालों की सफाई कार्य की समीक्षा की गई।

जेसीबी व मैन्युअल सफाई दोनों से कराया गया कार्य
नालों में गाद और कचरे की अधिकता देखते हुए सभापति ने जेसीबी मशीन लगाकर और मैन्युअल सफाई के निर्देश दिए। जयस्तंभ चौक के पास नाला चेम्बर की तत्काल सफाई करवाई गई।

अधिकारी भी मौजूद रहे निरीक्षण में
इस दौरान जोन 2 कमिश्नर डॉ. आर. के. डोंगरे, कार्यपालन अभियंता पी. डी. धृतलहरे, जोन स्वास्थ्य अधिकारी रवि लवनिया और उप अभियंता श्री तिग्गा भी मौके पर उपस्थित रहे।
निर्देश: सभी बड़े नालों की गहराई तक सफाई कराएं
सभापति श्री राठौड़ ने साफ निर्देश दिए कि बारिश से पहले सभी बड़े नालों की तले तक गहराई से सफाई करवाई जाए, ताकि कहीं भी जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो और गंदे पानी की निकासी सुचारु बनी रहे।
