रायपुर नगर निगम चुनाव: वोटों की गिनती जारी, बीजेपी की मीनल चौबे 22 हजार से ज्यादा वोटों से आगे , कांग्रेस पीछे ……..

रायपुर नगर निगम चुनाव की वोटों की गिनती जारी है। डाक मतपत्रों की गिनती पूरी होने के बाद अब EVM के वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। बीजेपी प्रत्याशी मीनल चौबे 22 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रही हैं। वहीं, कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी एजाज ढेबर और उनकी पत्नी अपने-अपने वार्डों में बढ़त बनाए हुए हैं।
रायपुर में कुल 10 लाख 36 हजार 118 मतदाता हैं और करीब 49.58% मतदान हुआ है। मेयर पद के लिए 16 उम्मीदवार और 70 वार्डों में कुल 306 पार्षद प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।
वोटों की गिनती रायपुर के सेजबहार स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज कैम्पस में की जा रही है। 70 वार्डों के 1095 मतगणना केंद्रों में लगभग 15 राउंड में गिनती होगी। गिनती के लिए 10 मतगणना टेबल लगाए गए हैं।
कुछ प्रमुख वार्डों में हालात:
- दानवीर भामाशाह वार्ड में तीसरे राउंड के बाद बीजेपी प्रत्याशी रामहीन कुर्रे 400 वोट से आगे हैं।
- इंदिरा गांधी वार्ड में बीजेपी प्रत्याशी आगे हैं।
- हेमू कालाणी वार्ड में बीजेपी प्रत्याशी कृतिका जैन दो राउंड के बाद आगे चल रही हैं।
- रमण मंदिर वार्ड में बीजेपी प्रत्याशी सूर्यकांत राठौर तीन राउंड के बाद 1100 वोट से आगे हैं।
- अब्दुल हामिद वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशी आगे हैं।
अब तक कुल 69 हजार 077 वोटों की गिनती हो चुकी है। मीनल चौबे (भाजपा) को अब तक 43 हजार 635 वोट मिल चुके हैं, जबकि दीप्ति दुबे (कांग्रेस) को 21 हजार 544 वोट मिले हैं। मीनल चौबे को 17 हजार 688 वोटों की बढ़त हासिल है।