रायपुर नगर निगम के ड्राइवरों का हड़ताल, सैलरी और ठेका प्रथा को लेकर उठी मांगें…

रायपुर। रायपुर नगर निगम के सभी ड्राइवरों ने बुधवार सुबह अचानक काम बंद कर दिया और टिकरापारा स्थित मोटर व्हीकल यार्ड में नारेबाजी शुरू कर दी।
निगम के अधिकारियों ने इन ड्राइवरों को मनाने की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर महासंघ से जुड़े कर्मचारियों ने काम पर लौटने से इनकार कर दिया। इसके परिणामस्वरूप रायपुर के 70 वार्डों में कामकाज ठप हो गया।

ड्राइवर महासंघ के सदस्य ने बताया कि, वे अपनी सैलरी में सुधार और ठेका प्रथा को समाप्त करने की जैसी कई मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। इसके पहले भी उन्होंने अधिकारियों से कई बार लिखित आवेदन किया था, लेकिन उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। यह सभी ड्राइवर सफाई और जल आपूर्ति की गाड़ियों को चलाते हैं।

सभी ड्राइवरों की मांगें यह है-

  • नगरीय निकायों में ठेका प्रथा को समाप्त कर कर्मचारियों को सरकार के अन्य विभागों जैसे जल संसाधन, PWD, PHE के समान सीधे वेतन दिया जाए।
  • ड्राइवरों को मिलने वाली 15 हजार रुपये सैलरी में से 4 हजार रुपये ठेकेदार रख लेते हैं, यह प्रणाली खत्म होनी चाहिए।
  • नगरीय निकाय में 5 से 10 साल से काम कर रहे कर्मचारियों को नियमित किया जाए।