रायपुर नगर निगम का बहुप्रतीक्षित बजट 2025-26 आज (शुक्रवार) पेश किया जाएगा। महापौर मीनल चौबे अपने कार्यकाल का पहला बजट सदन में रखेंगी। इस बार के बजट में शहर के विकास और ट्रैफिक सिस्टम को सुधारने के लिए बड़े प्रोजेक्ट्स पर जोर दिया गया है।
बजट पिछले साल से कम, लेकिन योजनाएं दमदार
पिछले वर्ष का बजट 1900 करोड़ रुपए का था, लेकिन इस बार यह इससे कम रहने की संभावना है। बावजूद इसके, निगम ने ऐसा बजट तैयार किया है जो सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए व्यावहारिक और लागू करने योग्य होगा।
रायपुर को मिलेगी 2 मल्टीलेवल पार्किंग और गौरव पथ
महापौर मीनल चौबे ने जानकारी दी कि शहर के ट्रैफिक सुधारने और पार्किंग की दिक्कत दूर करने के लिए 25-25 करोड़ रुपए की लागत से दो मल्टीलेवल पार्किंग बनाई जाएंगी। इसके अलावा, रायपुरा से महादेव घाट के बीच गौरव पथ बनने की भी घोषणा संभव है।
शहर को मिलेंगे नए कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स
व्यापार को बढ़ावा देने के लिए शंकर नगर और अन्य क्षेत्रों में नए कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाए जाएंगे। इससे व्यापारियों और ग्राहकों दोनों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
गंज मैदान में बड़ी पार्किंग योजना
शहर के प्रमुख बाजारों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए गंज मैदान में एक नई पार्किंग बनाई जाएगी। इससे राम सागर पारा, केके रोड, स्टेशन रोड और आसपास के बाजारों में ट्रैफिक की समस्या दूर होगी।
नगर निगम बॉन्ड और नए नियम लागू
इस बार बजट सत्र में नगर निगम बॉन्ड पर भी चर्चा होगी। वहीं, सदन की गरिमा बनाए रखने के लिए पार्षदों के मोबाइल चलाने पर प्रतिबंध रहेगा।
सभाकक्ष को नया रूप मिला
नगर निगम सभापति सूर्यकांत राठौर ने बताया कि सामान्य सभा सुबह 11 बजे से शुरू होगी। इस बार सभाकक्ष की बैठक व्यवस्था बदली गई है, साथ ही 15 साल पुराने कारपेट और कुर्सियों को भी बदला गया है।
रायपुर के विकास को मिलेगी नई रफ्तार
महापौर मीनल चौबे के मुताबिक, इस साल कई बड़े प्रोजेक्ट शुरू किए जाएंगे। बजट में जो घोषणाएं की जा रही हैं, उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने पर निगम का फोकस रहेगा।
इस बजट से रायपुर को नए बुनियादी ढांचे की सौगात मिलेगी, जिससे शहर का विकास नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगा।