रायपुर के मैग्नेटो मॉल में तोड़फोड़, धर्म और पहचान को लेकर विवाद; पुलिस जांच जारी

रायपुर।

राजधानी रायपुर के मैग्नेटो मॉल में शनिवार को उस समय हंगामा मच गया, जब धर्म और पहचान को लेकर हुए विवाद के बाद मॉल परिसर में तोड़फोड़ की घटना सामने आई। मामले को हाई प्रोफाइल मानते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बजरंग दल से जुड़े लगभग 30 से 40 कार्यकर्ता लाठी-डंडों के साथ मॉल परिसर में दाखिल हुए। आरोप है कि इस दौरान कुछ लोगों से पहचान पत्र (ID कार्ड) देखकर उनका धर्म और जाति पूछी गई, जिसके बाद विवाद बढ़ गया और मॉल में तोड़फोड़ की गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। मॉल में मौजूद दुकानदारों और ग्राहकों में घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सुरक्षा के मद्देनज़र मॉल परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। कानून-व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही गई है।

प्रशासन ने आम नागरिकों से शांति बनाए रखने और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। वहीं मॉल प्रबंधन की ओर से भी सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है।

फिलहाल, पुलिस जांच जारी है और मामले में आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।