रायपुर: मेकअप आर्टिस्ट की स्कूटी की डिक्की से iPhone और 30 हजार की चोरी, आरोपी CCTV से पकड़ा गया

मेकअप ऑर्डर के दौरान चोरी की वारदात, स्कूटी की डिक्की से पार किया सामान
रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में एक मेकअप आर्टिस्ट के साथ दिनदहाड़े चोरी की घटना हुई। पीड़िता दामिनी सिक्का ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 8 मई को वह ओमाया गार्डन में एक मेकअप ऑर्डर के सिलसिले में गई थीं। पार्किंग में स्कूटी खड़ी करने के बाद वह अपनी टीम के साथ भीतर चली गईं। उन्होंने अपनी स्कूटी की डिक्की में iPhone और ₹30,000 कैश रखा था, लेकिन काम खत्म कर लौटने पर डिक्की खाली मिली।
CCTV में कैद हुआ चोर, पूछताछ में किया कबूल
तेलीबांधा थाना प्रभारी नरेंद्र मिश्रा ने बताया कि वारदात की सूचना के बाद इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। वीडियो में एक संदिग्ध कई गाड़ियों की डिक्कियां चेक करता दिखा। फुटेज से मिली गाड़ी नंबर की मदद से आरोपी की पहचान रवि रोहरा (निवासी: राजेंद्र नगर) के रूप में की गई। पूछताछ में उसने चोरी करना स्वीकार कर लिया।
आरोपी से मिला iPhone और ₹4000 कैश, भेजा गया जेल
पुलिस ने आरोपी के पास से iPhone और ₹4000 नकद जब्त किया है। पूछताछ में पता चला कि बाकी रकम आरोपी ने खर्च कर दी थी। आरोपी को चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
अलर्ट पुलिस की तेजी से पकड़ा गया आरोपी
इस मामले में पुलिस की सक्रियता और CCTV जांच की वजह से आरोपी को जल्दी पकड़ लिया गया। तेलीबांधा थाना पुलिस ने एक बार फिर यह साबित किया कि स्मार्ट जांच और त्वरित कार्रवाई से अपराधियों को जल्द सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सकता है।
