रायपुर: गैस गोदाम के पास घर में लगी भीषण आग, बड़ा हादसा टला

राजधानी रायपुर के रोहिणीपुरम इलाके में शुक्रवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। इंडेन गैस गोदाम से सटे एक घर की तीसरी मंजिल पर अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उसकी चिंगारियां गैस गोदाम के परिसर में गिरने लगीं।
यह मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है। बताया गया कि यह आग रात करीब 11:30 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। जिस कमरे में आग लगी थी, वहां कपड़ों का ढेर जमा था, जिससे आग तेजी से भड़क गई।
सजगता और फायर ब्रिगेड ने बचाई जानें
घटना के वक्त नीरज पांडेय का परिवार घर में सो रहा था। पड़ोसियों ने समय रहते आग देखी और तुरंत परिवार को जगाया।
लोगों ने मिलकर आग बुझाने की कोशिश की और फायर ब्रिगेड व पुलिस को सूचित किया। फायर ब्रिगेड की एक टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर समय रहते काबू पा लिया, जिससे गैस सिलेंडरों तक लपटें पहुंचने से रोक दी गईं।
गोदाम में गिरती रही चिंगारियां
रिहायशी घर के पास स्थित गैस गोदाम में उस समय बड़ी संख्या में गैस सिलेंडर रखे थे।
तेज लपटों से उठी चिंगारियां गोदाम के परिसर में भी गिरीं, लेकिन बारिश के कारण जमीन गीली थी, जिससे चिंगारियां बुझ गईं और बड़ा विस्फोट टल गया।
आग से हुआ नुकसान, उठी सुरक्षा पर सवाल
-
आग के चलते घर की तीसरी मंजिल का लोहे का शेड पिघलकर गिर गया।
-
फर्नीचर और अन्य सामान को भी काफी नुकसान पहुंचा है।
-
स्थानीय लोगों का कहना है कि रिहायशी इलाके के बीचों-बीच गैस गोदाम का मौजूद होना बेहद खतरनाक है।