रायपुर – कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने पेंशनबाड़ा स्थित डीईओ ऑफिस का निरीक्षण किया और देरी से पहुंचने वाले कर्मचारियों की क्लास ली। अनुपस्थित कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप भी मौजूद थे।
शीतलहर से राहत के लिए अलाव व्यवस्था
शीतलहर को ध्यान में रखते हुए राजधानी रायपुर में नगर निगम ने 50 से अधिक सार्वजनिक स्थलों और चौक-चौराहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की है। प्रमुख स्थानों में गोगांव बाजार, एम्स अस्पताल परिसर, टाटीबंध गुरुद्वारा गार्डन, अंतरराज्यीय बस स्टैंड भाठागांव, खमतराई चौक, भनपुरी बाजार चौक, जयस्तंभ चौक, लाखेनगर चौक, रेलवे स्टेशन परिसर, टाउन हॉल परिसर, और मेकाहारा अस्पताल मुख्य मार्ग शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त खारून मैरिज पैलेस, पीहर मैरिज पैलेस, मोहन मैरिज पैलेस, रिंगरोड, नंदनवन रोड, चंदनीडीह, सर्वोदय कॉलोनी शांति नाथ नगर, और श्रीराम लोटस वैली जैसे स्थानों पर भी अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है।
जनकल्याण के प्रति प्रतिबद्धता
नगर निगम रायपुर द्वारा शीतलहर से आम जनता को राहत देने के उद्देश्य से यह पहल की गई है। प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि हर जरूरतमंद को ठंड से बचाव के लिए अलाव की सुविधा मिले।