रायपुर चैंपियन लीग सीजन दो का हुआ आयोजन, 200 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा…

रायपुर, 26 अप्रैल 2023 : रायपुर चैंपियंस लीग सीजन दो का आयोजन के ऑक्शन पर मुख्य अतिथि के रूप में एमआईसी सदस्य एवं पार्षद आकाश तिवारी देवेंद्र नगर स्थित होटल पर ट्रॉफी का अनावरण किया एवं क्षेत्र के लगभग 200 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया है 9 टीम इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही हैं जिसके उन्होंने खिलाड़ियों की बोली लगाकर उनको अपनी टीम में रखा है यह प्रतियोगिता मंडी गेट के एफसीआई ग्राउंड पर खेली जाएगी सुपर थर्टी सद्भावना स्टार विन देसी बॉयज प्रगति प्राइस राइजिंग स्टार सूर्य लायंस एवं हिट्स ब्लास्टर नाम की टीमें इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही हैं ।
यह पूरा टूर्नामेंट आईपीएल के तर्ज पर कराया जा रहा है प्रथम पुरस्कार ₹200000 तथा द्वितीय पुरस्कार ₹100000 बेस्ट बैट्समैन बेस्ट बॉलर आदि के आकर्षक पुरस्कार रखा गया पार्षद एवं एमआईसी सदस्य आकाश तिवारी ने आयोजन समिति को इस आयोजन को सफल आयोजन कराने के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

 

 

You may have missed