रायपुर: नकाबपोश बाइक सवार 3 लुटेरों ने मां को बंधक बना कर 21 लाख के सोने और हीरे के गहनों की लूट की, CCTV फुटेज से हुए गिरफ्तार

रायपुर में एक दिल दहला देने वाली लूट की वारदात सामने आई है, जहां तीन नकाबपोश बाइक सवार लुटेरों ने घर में अकेली महिला को बंधक बना कर करीब 21 लाख रुपए के सोने और हीरे के गहनों की लूट की। इस घटना का खुलासा पुलिस ने 1000 CCTV कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद किया। पुलिस के मुताबिक, लूट का मास्टरमाइंड महिला का परिचित सुनील चौहान निकला, जो घर में अक्सर आता-जाता था और उसे मालूम था कि गहने कहां रखे हैं।

घटना 24 फरवरी की दोपहर को हुई, जब महिला अपने घर में आराम कर रही थी। लुटेरे घर में घुसे, महिला को बंधक बनाया, अलमारी की चाबी मांगी और फिर रॉड से अलमारी तोड़ कर सोने, चांदी और हीरे के गहने लूटे। लूट के बाद उन्होंने महिला के पैर बांध दिए और घर का दरवाजा बाहर से लॉक कर फरार हो गए। महिला ने किसी तरह मदद के लिए कॉल की और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने 40 किलोमीटर के दायरे में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली और लुटेरों को ट्रेस किया। जांच में पता चला कि लूट की साजिश दो महीने पहले सुनील चौहान ने अपने दो भाइयों विक्रम सिंह चौहान और तीरेंद्र चौहान के साथ रची थी। इन तीनों ने महिला के घर की रेकी की थी और लूट के दिन महिला के बेटे पर नजर रखी थी, ताकि वह घर लौटने पर पकड़ा न जाए।

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूट का माल बरामद किया है और तीनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *