भोपाल , 28 अगस्त 2022 : मध्य प्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ से हाल बेहाल है। फिलहाल भारी बारिश से प्रदेशभर को राहत मिली मिली ही थी कि एक बार फिर से प्रदेश भर में तेज बारिश का दौर शुरू होने वाला है। मौसम की स्थिति को देखते हुए विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
बता दे कि रीवा, पन्ना और सतना ज़िले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। तो वहीं कुछ संभागों में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार है। वहीं इंदौर और उज्जैन संभागों में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने छह जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश की संभावना जतायी है।