छत्तीसगढ़ में बारिश का कहर: सारंगढ़ में कार नाले में बह गई, तीन लोग बाल-बाल बचे

सारंगढ़। लगातार हो रही बारिश से उफनते नाले को पार करने की कोशिश कर रही एक कार बरमकेला के विक्रम नाले में बह गई। गनीमत रही कि कार सवार तीनों लोग तैरकर सुरक्षित बाहर निकल आए। स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें नाला पार न करने की सलाह दी थी, लेकिन उन्होंने चेतावनी को नजरअंदाज कर दिया।

बरसों से अधूरे पड़े विक्रम नाले के पुल के कारण यह मार्ग लोगों के लिए हमेशा खतरे का सबब बना हुआ है। विधायक ने भी विधानसभा में इसका मुद्दा उठाया था, लेकिन अब तक समस्या जस की तस है।

प्रदेश में मौसम विभाग का अलर्ट

बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम का असर छत्तीसगढ़ में दिखाई देने लगा है। रायपुर और बलौदाबाजार में सुबह से तेज बारिश हो रही है। वहीं रायगढ़ में लगातार बारिश के बाद केलो डैम के 3 गेट खोले गए हैं, जिससे नदी का जलस्तर बढ़ गया है।

  • ऑरेंज अलर्ट – महासमुंद, गरियाबंद, धमतरी, कांकेर, कोंडागांव और नारायणपुर

  • येलो अलर्ट – रायपुर सहित 19 जिलों में मध्यम से भारी बारिश

आकाशीय बिजली से 27 मवेशियों की मौत

रायपुर के नवापारा क्षेत्र के पारागांव में आकाशीय बिजली गिरने से 27 बकरे-बकरियों की मौत हो गई, जबकि 7 घायल हो गए। सभी मवेशी महानदी किनारे चर रहे थे।

पिछले 24 घंटे में प्रदेश में सबसे अधिक 60 मिमी बारिश मैनपुर में दर्ज की गई है।