त्योहारों पर यात्रियों के लिए रेल प्रशासन की सौगात, 6 स्पेशल ट्रेनें और पूजा मेमू का संचालन
त्योहारों के सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं। दुर्गापूजा, दीपावली और छठ पूजा के दौरान 6 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जो कुल 54 फेरे लगाएंगी। इन सभी ट्रेनों में पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर कंफर्म सीट की सुविधा उपलब्ध होगी।
डोंगरगढ़ पूजा स्पेशल मेमू
मां बम्लेश्वरी देवी के दर्शन के लिए हर साल लाखों श्रद्धालु डोंगरगढ़ पहुंचते हैं। भीड़ को नियंत्रित करने और श्रद्धालुओं को सुविधा देने के लिए रेलवे ने इस बार भी पूजा स्पेशल मेमू शुरू की है।
-
कोरबा–डोंगरगढ़ (06884): 25 सितंबर से 3 अक्टूबर तक रोजाना, सुबह 5:30 बजे कोरबा से रवाना होकर दोपहर 2:21 बजे डोंगरगढ़ पहुँचेगी।
-
इतवारी–डोंगरगढ़ (06883): रोजाना सुबह 5:00 बजे इतवारी से रवाना होकर 9:50 बजे डोंगरगढ़ पहुँचेगी।
दोनों ट्रेनों का ठहराव बीच के सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रहेगा।
बिलासपुर–हडपसर स्पेशल
-
ट्रेन नंबर 08265: बिलासपुर से 22 अक्टूबर
-
ट्रेन नंबर 08266: हडपसर से 23 अक्टूबर
इस ट्रेन में एसी-III में 375, एसी-III इकोनॉमी में 100 और स्लीपर में 18 सीटें उपलब्ध हैं।
बिलासपुर–यलहंका फेस्टिवल स्पेशल (22 फेरे)
-
ट्रेन नंबर 08261: बिलासपुर से 9 सितंबर से 18 नवंबर तक हर मंगलवार
-
ट्रेन नंबर 08262: यलहंका से 10 सितंबर से 19 नवंबर तक हर बुधवार
सीट उपलब्धता (चयनित तिथियां):
-
30 सितम्बर: एसी-II (1), एसी-III (349), स्लीपर (24)
-
14 अक्टूबर: एसी-II (14), एसी-III (417), स्लीपर (157)
-
18 नवम्बर: एसी-II (23), एसी-III (423), स्लीपर (191)
दुर्ग–हजरत निजामुद्दीन–दुर्ग (8 फेरे)
विशेष ट्रेनों का संचालन 27 सितम्बर से 2 अक्टूबर के बीच होगा।
-
30 सितम्बर: स्लीपर में 114 सीटें
-
1 अक्टूबर: एसी-III (10), स्लीपर (220)
इतवारी–शालीमार फेस्टिवल स्पेशल
-
गाड़ी संख्या 08865: इतवारी से 27 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक
-
गाड़ी संख्या 08866: शालीमार से 28 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक
इतवारी–धनबाद दीपावली स्पेशल
-
08875: इतवारी से 17 अक्टूबर
-
08876: धनबाद से 18 अक्टूबर
इस ट्रेन में 17 अक्टूबर को स्लीपर श्रेणी में 369 सीटें उपलब्ध रहेंगी।
👉 रेलवे ने अपील की है कि त्योहारों के दौरान यात्री समय से टिकट बुक कर यात्रा की योजना बनाएं और अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें।
